रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र ।
सोनभद्र : दो अन्तरप्रान्तीय अभियुक्तो के कब्जे से कुल 03 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विरूद्ध चलाये जा रहे! अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 31.07.2024 को समय लगभग 21.44 बजे थाना करमा पुलिस द्वारा जड़ेरुआ पुल के पास बहद ग्राम जड़ेरुआ में अभियुक्तगण
1. शाहजी चौहान पुत्र स्व० शिवधनी चौहान निवासी ग्राम नौडिहा थाना चांद जनपद भभुआ (कैमूर) बिहार उम्र 48 वर्ष,
2. जोगेश्वर उर्फ जगेश्वर बिन्द पुत्र स्व० लल्लू बिन्द निवासी ग्राम घाटमपुर थाना चैनपुर भभुआ कैमूर (बिहार) उम्र 45 वर्ष के कब्जे से कुल 03 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा की बरामदगी गिरफ्तार किया गया ।
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 91/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत किये जाने हेतु आज दिनांक 01.08.2024 माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्तगण विवरणः -
01. शाहजी चौहान पुत्र स्व० शिवधनी चौहान निवासी ग्राम नौडिहा थाना चांद जनपद भभुआ (कैमूर) बिहार उम्र लगभग 48 वर्ष ।
02. जोगेश्वर उर्फ जगेश्वर बिन्द पुत्र स्व० लल्लू बिन्द निवासी ग्राम घाटमपुर थाना चैनपुर भभुआ कैमूर (बिहार) उम्र लगभग 45 वर्ष।
0 Comments