रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार मौर्य / बृजेश कुमार सिंह सोनभद्र - PMS 24 News
पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के तत्वावधान मे 'सोन रत्न सम्मान 2024' से सम्मानित हुए सैकड़ों पत्रकार - PMS 24 न्यूज़ !
पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है। जहां जनपद के रावर्ट्सगंज स्थित होटल डिजायर में पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के तत्वावधान में सोन रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सोनभद्र अमरनाथ शर्मा जी के द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश राणा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुशील प्रताप सिंह, व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र रमाकांत पंत जी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष व जनतंत्र की आवाज अखबार के संपादक डॉक्टर ओमप्रकाश द्विवेदी।
इस दौरान पत्रकार हितों पर चर्चा करते हुए पत्रकार प्रेस एसोसिएशन को गतशील और मजबूत बनाने के लिए लिया गया संकल्प। इस दौरान अहिंसा एक्सप्रेस न्यूज के ब्यूरो चीफ सोनभद्र अशोक सिंह जी, ब्यूरो चीफ चन्दौली मदन मोहन जी, केकराही दीनदयाल मौर्य, राष्ट्रीय सहारा से डाक्टर शिवदास वर्मा, मधुपुर से पत्रकार रविन्द्र कुमार जी, शकुन टाइम्स अखबार के मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह, शकुन टाइम्स अखबार से जिला संवाददाता राकेश कुमार सिंह, थाना संवाददाता बलिराम मौर्य, कलम के तेजतर्रार योद्धा सी न्यूज के ब्यूरो चीफ सोनभद्र मुकेश द्विवेदी, PMS 24 न्यूज के संपादक जितेन्द्र कुमार मौर्य, G - News live के संपादक श्री राजेश गोस्वामी जी, क्राइम जासूस से शक्तिपाल जी, APS न्यूज से अजय कुमार सिंह, आधुनिक समाचार से विशाल मौर्य जी अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रवक्ता सिद्धांत वर्धन जी, प्रियंका शर्मा, सुनील कुमार मौर्य, देवमुनि सिंह, परमहंस मौर्य, मंजू, PMS 24 न्यूज़ ब्यूरो आशीष कुमार, प्रभाकर सहित
बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु और समाजसेवी उपस्थित रहे। साथ ही विद्युत विभाग से एस डी ओ अमित गुप्ता जी और जेई अनिल कुमार सिंह जी प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक व पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सोनभद्र अमरनाथ शर्मा जी ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए दिल की गहराइयों से सहृदय धन्यवाद दिए।
0 Comments