रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र
विभागीय आदेश के क्रम में जनपद सोनभद्र के आंगनबाड़ी लोकेटेड विद्यालयों में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया।प्राथमिक विद्यालय जरलहवा में प्रभारी प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी ने बताया कि आज के दिन बच्चे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जी को याद करते हुए बड़े उत्साह के साथ बाल मेले का आयोजन करते हैं तथा बच्चे के खेल जैसे- चम्मच दौड़, मेढक दौड़, टॉफी दौड़ आदि का भी आयोजन कराया जाता है जिसको बच्चे बड़े रोचक ढंग से करते हैं।खेल प्रतियोगिता में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में एआरपी- राजकुमार मौर्य, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ शिक्षक राधेश्याम पाल, संतोष सिंह, ममता सिंह व चंदा देवी भी उपस्थित रही।बच्चों ने उत्साहपूर्ण ढंग से मेले में छोला, समोसा, नमकीन, बिस्किट, चाट- फुल्की, चाय आदि की बहुत सुन्दर दुकानें लगायीं। इस अवसर पर बच्चों की माताएँ भी उपस्थित रहीं तथा उनके लिए भी खेल का आयोजन किया गया जिसे उन्होंने रोचक ढंग खेला।इसके साथ - साथ करमा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नागनार हरैया, प्राथमिक विद्यालय झपरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय नागनार हरैया सहित सभी आंगनबाड़ी लोकेटेड विद्यालयों में बाल मेले तथा खेल का आयोजन किया गया।


0 Comments