भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी" के जन्म पर कम्पोजिट विघालय तकिया में निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन ।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी" का जन्म शताब्दी वर्ष दिनांक 25/12/2024 को कम्पोजिट विघालय तकिया दरगाह,करमा,सोनभद्र में मनाया गया और इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में--
प्रथम स्थान.. आंचल यादव कक्षा 8 व पारो कक्षा 8
द्वितीय स्थान.. शिफान खॉन कक्षा 7
तृतीय स्थान.. उजाला कक्षा 6 रहे।
मौके पर प्रधानाचार्य श्री मति शुषमा शुक्ला, रवीन्द्र बहादुर सिंह अनुदेशक,मु० वकिल सहायक अध्यापक,सविता शर्मा अनुदेशक,बृजेश चंद्र मिश्र अनुदेशक,रामसुंदर शिक्षामित्र, अयाज अहमद शिक्षामित्र आदी शिक्षक व ग्राम सभा तकिया बी०डी०सी० श्री मति रेनू उपस्थित रही।
0 Comments