रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र - PMS 24 News
Sonbhadra:राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के देवरी खुर्द गांव निवासी 60 वर्षीय बरसाती पुत्र नान्हक बुधवार की शाम अपने घर से कुछ दूर चक्की पर गेहूं पिसाने गया था। वहां से वह शाम करीब छह बजे आटा लेकर पैदल घर जा रहा था। इस दौरान बाइक ने उसे पीछे से धक्का मार दिया। इससे बरसाती गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिवार वालों ने एंबुलेंस को सूचना दी। साथ ही पुलिस को भी अवगत कराया। फिर एंबुलेंस से लेकर रात में जिला अस्पताल,पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं कोतवाली क्षेत्र के कमोजी गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश भारती पुत्र बरसाती मजदूरी करता है। बुधवार की शाम वह मजदूरी करने के बाद पैदल अपने घर जा रहा था। वह परासी गांव में स्थित एक इंटर कालेज के बगल से गुजरे रास्ते पर पुलिया के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत
हो गई। जानकारी होने पर परिजन उसे एबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया
0 Comments