सोनभद्र न्यूज : 4 हॉस्पिटल व तीन पैथोलॉजी सीज !

सोनभद्र न्यूज :  4 हॉस्पिटल व तीन पैथोलॉजी सीज !


रिपोर्ट - जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र।

सोनभद्र । जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों पर शिकंजा कसते हुए चार निजी अस्पतालों और तीन पैथोलॉजी सेंटरों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है, वहीं एक अन्य हॉस्पिटल का ओ0टी0 सीज कर नोटिस जारी किया गया है। इस कार्यवाही से नगर व क्षेत्र भर के कथित डाक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।

सरकारी प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव की अगुवाई वाली टीम ने अस्पतालों की चेकिंग का अभियान चलाया। संबंधित अस्पतालों के पंजीकरण/नवीनीकरण फाइलों की जांच की गई। पाया गया कि लोढ़ी स्थित आरटीओ कार्यालय के पास संचालित तृषा हॉस्पिटल में संचालित ओटी में मानकों का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा गया। इसको लेकर जहां ओटी को बंद कराते हुए, चेतावनी जारी की गई कि यहां किसी भी प्रकार का सर्जिकल कार्य नहीं किया जाएगा। यहां के बाद टीम परमहंस हॉस्पिटल उरमौरा पहुंची। निरीक्षण के समय दर्शाए गए चिकित्सकों में एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। इस पर यहां ओटी और ओपीडी दोनों सेवाओं को बंद करते हुए, हॉस्पिटल बंद करने की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी की गई।

इसी तरह टीम राबटर्सगंज कस्बे में महिला थाने के समाने स्थित श्याम हॉस्पिटल पहुंची। निरीक्षण के समय नवीनीकरण के लिए प्राप्त पत्रावली जांची गई तो पता चला कि पत्रावली पूर्ण नहीं है। उसमे दर्शाए गए चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ में से भी कोई मौजूद नहीं मिला। इसको देखते हुए हॉस्पिटल को सील कर दिया गया और आवेदन को निरस्त करते हुए हॉस्पिटल संचालन बंद करने की नोटिस जारी की गई।

महिला थाने के सामने स्थित दुर्गा पॉली हॉस्पिटल की भी जांच की गई। पाया कि यहां भी नवीनीकरण की फाइल पूर्ण नहीं है। दर्शाए गए चिकित्सक-पैरामेडिकल स्टाफ भी नदारद हैं। इस पर हॉस्पिटल को सील करते हुए नवीनीकरण आवेदन निरस्त किया गया। हॉस्पिटल संचालन बंद करने की नोटिस जारी की गई। बस स्टैंड के पास स्थित संकेत हॉस्पिटल की भी कुछ यहीं कहानी निकली। इस पर अस्पताल सीज करते हुए नवीनीकरण आवेदन निरस्त कर दिया गया और हॉस्पिटल संचालन बंद करने की नोटिस जारी की गई।

बगैर पंजीकरण संचालित पैथालाजी पर लगाया ताला – 

इसके पश्चात टीम ने करमा क्षेत्र में पैथालाजी सेंटरों के भी जांच का अभियान चलाया। इस दौरान करमा कस्बे में संचालित अंश पैथोलाजी, केयर पैथोलाजी और विशाल पैथालाजी का संचालन ही अवैध पाया गया।

वहीं नोडल डाक्टर गुलाब शंकर यादव ने बताया कि तीनों पैथोलाजी सील कर दी गई है। प्रकरण में संचालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments